Took Flight : CM बघेल के साथ आदिवासी परिवार रायपुर के लिए भरा उड़ान, भेंट-मुलाकात में की थी टिकट की मांग, देखें VIDEO

महासमुंद, 16 दिसम्बर। Took Flight : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महासमुंद प्रवास एक आदिवासी दंपति के साथ महासमुंद जिलेवासियों के लिए एक नई इबारत लिखा गया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महासमुंद पहुंचे सीएम बघेल ने अपने साथ ग्रामीण आदिवासी चैन सिंह ध्रुव एवं उनकी पत्नी को अपने साथ हेलीकाप्टर से रायपुर ले गए।
महासमुंद विधानसभा के ग्राम शेर में सीएम बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आयोजित था, जहां सवाल-जबाव के दौरान जब मुख्यमंत्री से ग्राम धौराभाठा के आदिवासी चैन सिंह ध्रुव ने बताया कि भूपेश बघेल सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने तेजी से तरक्की की है और खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
कार्यक्रम में परिहास करते हुए जब चैन सिंह ने कांग्रेस की टिकट की मांग की तो मंच सहित कार्यक्रम स्थल पर हास परिहास का दौर शुरू हो गया।इसी बीच मुख्यमंत्री ने चैन सिंह ध्रुव को पत्नी सहित हेलीकॉप्टर से घुमाने का प्रस्ताव रखा और आज मुख्यमंत्री के साथ आदिवासी परिवार हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए उड़ान भरा।