राष्ट्रीय

75th Amrut Mahotsav : नयी शिक्षा नीति के माध्यम से भविष्य की शिक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है- पीएम मोदी

नई दिल्ली, 24 दिसंबर। 75th Amrut Mahotsav : प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार (24 दिसंबर) को स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति (NEP) के माध्यम से भविष्य की शिक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है। 

पिछली सरकार की गुलाम मानसिकता ने उन्हें हमारी महान शिक्षा प्रणाली का महिमामंडन नहीं करने दिया- PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं राजकोट गुरुकल के 75 वर्षों की इस यात्रा के लिए आप सभी जो हृदय से बधाई देता हूं। इस संस्थान का भविष्य और भी यशस्वी और सेवा क्षेत्र में इसका योगदान अप्रतिम होगा। उन्होंने कहा, “पिछली सरकार की गुलाम मानसिकता ने उन्हें कभी भी हमारी महान शिक्षा प्रणाली का महिमामंडन नहीं करने दिया। हमारे शिक्षकों और पुजारियों ने यह जिम्मा उठाया कि स्वामीनारायण गुरुकुल में हमारी परंपराओं और मूल्य-आधारित शिक्षा प्रदान की जाए।”

पीएम मोदी ने (75th Amrut Mahotsav) अपने संबोधन में कहा, “जिस कालखंड में दुनिया के दूसरे देशों की पहचान वहां के राज्यों और राज-कुलों से होती थी, तब भारत को भारतभूमि के गुरुकुलों से पहचाना जाता था। खोज और शोध भारत की जीवन पद्धति का हिस्सा थे। नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय हमारी गुरुकुल परंपरा के वैश्विक वैभव के पर्याय हुआ करते थे।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब विश्व में लैंगिक समानता जैसे शब्दों का जन्म भी नहीं हुआ था उस समय हमारे यहां गार्गी और मैत्रेयी जैसी विदुषियां शास्त्रार्थ कर रही थीं। महृषि वाल्मीकि के आश्रम में आत्रेयी भी पढ़ रही थीं। मुझे खुशी है कि स्वामीनारायण गुरुकुल इस पुरातन परंपरा को, आधुनिक भारत को आगे बढ़ाने के लिए ‘कन्या गुरुकुल’ की शुरुआत कर रहा है। मैं इसके लिए आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button