छत्तीसगढ

Big News on Naxalite Kidnapping : नक्सलियों ने 2 और को किया रिहा, कल भी छोड़ा था 2 लोगों को, 11 दिन पहले 4 का किया था अपहरण

बीजापुर, 04 जनवरी। Big News on Naxalite Kidnapping : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अपहरण किए गए सब इंजीनियर समेत 4 लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया। माओवादियों ने मंगलवार को दो लोगों को कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को रिहा किया (Big News on Naxalite Kidnapping) था, जबकि आज यानी बुधवार को दो लोगों को रिहा किया है। लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया को नक्सलियों ने 11वें दिन रिहा किया।

24 दिसम्बर से नक्सली गिरफ्त में थे 4 लोग

उल्लेखनीय है कि, 24 दिसम्बर को सब इंजीनियर और उनके साथी निर्माणाधीन सड़क का जायजा लेने बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गोरना इलाके में गए हुए थे। वहां पर नक्सलियों ने उनका अपहरण कर (Big News on Naxalite Kidnapping) लिया। जिसके बाद से परिजनों ने मीडिया की मदद से नक्सलियों से अपील की थी कि उन सभी को सुरक्षित रिहा कर दिया जाए। कल उन 4 लोगों में से 2 लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था। वहीं शेष बचे दो लोगों को आज रिहा किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button