छत्तीसगढ

Agarwal Yuva Mandal : मकर संक्रति पर रिश्तों का मांझा का सफल आयोजन


रायपुर, 15 जनवरी।Agarwal Yuva Mandal : युवा मंडल ने पतंग सजाओ और कई प्रकार के कार्यक्रम एवम खेलो का आयोजन किया गया। जिसमे अग्रवाल समाज रायपुर के हर मोहल्ला के लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। सभी लोग अलग अलग वेश भूषा में त्योहार के हिसाब से तैयार होके आए। पतंग का भव्य द्वार बनाकर (Agarwal Yuva Mandal: Successful organization of relationships on Makar Sankranti) पूरे भवन को पतंग से सजाया गया था।कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था समाज के द्वारा की गई थी। कई वर्गो में लोगो कों पुरस्कृत किया गया।समाज के लोगो में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह रहा।साथ में सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मांझा रंग बिरंगे पतंग को ऊपर लेकर जाती है उसी प्रकार अग्रवाल युवा मंडल के ” रिश्तों का मांझा” कार्यक्रम हम सब लोगो को खुशहाली और तरक्की की ओर ले जायेगा।

अग्रवाल सभा अध्यक्ष के साथ ही (Agarwal Yuva Mandal: Successful organization of relationships on Makar Sankranti) अग्रवाल सभा के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, योगी अग्रवाल, सतपाल जैन, प्रेम अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्षा किरण अग्रवाल, महामंत्री ममता अग्रवाल, युवती मंडल की अध्यक्षा शिवांगी अग्रवाल एवम महामंत्री स्वाति तायल के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित थी।युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल एवम महामंत्री सी एस सौरभ अग्रवाल में पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।मीडिया प्रभारी प्रमुख आयुष मुरारका एवम विकाश सिंघल, विकास गोयल और अमर अग्रवाल ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button