अन्य ख़बरें

Havoc of fog : कोहरे का कहर : एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकराई 20 से अधिक गाडियां, हादसे में 25 से ज्यादा घायल

गाजियाबाद, 19 फरवरी। Havoc of fog : गाजियाबाद जिले में एक बार फिर से कोहरे का कहर देखने को मिला। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा हुआ। कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक दर्जनों गाडियां आपस में टकरा गई। गाड़ियों के आपस में टकराने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

पश्चिम यूपी में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में 20 से ज्यादा गाड़ियां एक-एक करके टकरा गईं। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं हाईवे पर जाम भी लग गया है। ये हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद बताई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले आगरा-लखनऊ (Havoc of fog) एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। आगरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा घने कोहरे के कारण की वजह से हुआ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button