तकनीकी

New Features In WP : WhatsApp का जबरदस्त फीचर! मैसेज सेंड होने के बाद कर पाएंगे एडिट

नई दिल्ली, 24 फरवरी। New Features In WP : व्हाट्सएप अपने युजर्स के लिए हर महीने फीचर्स को अपडेट करता है। नए अपडेट में व्हाट्सएप ने iOS के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया, सेल्फ मैसेज और भी कई सुविधाएं शुरू की।व्हाट्सएप सिर्फ यही नहीं रुकने वाला है। वो आगे भी कई फीचर्स को रोलआउट करेगा। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर हैं।आने वाले फीचर में सेंड किए मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी।

बता दें कि फिलहाल, अगर आप व्हाट्सएप के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप एडिट किया गया मैसेज नहीं दिखेगा।लेकिन यूजर्स को एक वार्निंग दिखेगी जिसमें यह बताया जाएगा कि उनका व्हाट्सएप वर्जन, नए फीचर को सपोर्ट करता।

नए फीचर के तहत आप केवल मैसेज को एडिट कर पाएंगे न कि मीडिया कैप्शन को। यानी अगर कोई वीडियो या फोटो के साथ आपने कुछ टाइप करके भेजा है और ये गलत हो गया है तो आप इसे दोबारा एडिट नहीं कर पाएंगे। फिलहाल ये फीचर कुछ आईओएस यूजर्स के लिए डिवेलप किया जा रहा है जो फिर बीटा वर्जन के लिए रिलीज होगा और फिर आने वाले समय में ये सभी के लिए जारी किया जाएगा। एंड्रॉइड के लिए ये कबतक रिलीज होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button