होली के ऐन वक्त पहले हरियाणा से रायपुर खपाने लाया शराब की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी, आरोपी है कस्टडी में
रायपुर। ऐन होली के पहले रायपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। दरअसल, टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए एक बहुत बड़ी खेप पकड़ी है। शराब हरियाणा से रायपुर खपाने की योजना थी, जिसे पुलिस विभाग ने अपने सतर्कता से पानी फेर दिया है। बताया जा रहा है कि शराब की कीमत 20 लाख से अधिक की है।
यह घटना बुधवार देर रात की है। मुखबिर द्वारा ट्रक में अवैध शराब तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती कृष्ण कुमार पटेल, थाना प्रभारी टिकरापारा याकूब मेमन व टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर देवपुरी के पास ट्रक रोककर कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक द्वारा गाड़ी में टाइल्स के साथ 175 पेटी शराब होना बताया गया। शराब तस्कर से रॉयल बेंच रॉयल स्टैग रेड लेबल मैक टीचर्स डॉवल व्हिस्की आदि शराब जप्त किया गया है। थाना टिकरापारा में 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। रायपुर में पुलिस द्वारा इस वर्ष में पकड़ी गई अवैध शराब की सबसे अधिक मात्रा है। पकड़ में आया ड्राइवर 45 वर्षीय दिगंबर जाटव उत्तरप्रदेश के पोस्ट नगला जगदेव, तहसील एगलास, थाना गौड़ा, जिला अलीगढ़ का निवासी है। अभी पुलिस और पूछताछ कर रही है। यूपी पासिंग गाड़ी यूपी 81 ए 6985 से टाइल्स के साथ अवैध शराब फरीदाबाद हरियाणा से माल को रायपुर में होली के दौरान खपाने आने के लिए लाया गया था। चतुराई के साथ टाइल्स से भरे ट्रक के बीच में बोरियों में भरकर छिपा दिया गया था, ऊपर से देखने पर पता ही नहीं चल सकता कि ट्रक में ऐसा कुछ भी हो सकता है।