छत्तीसगढ

रेल यात्रियों की संख्या कम करने गाडियों को किया रद्द, देखें कौन सी गाड़ी हुई रद्द

रायपुर। कोनोरा वायरस के प्रभाव के कारण रेल यात्रियों की संख्या में कमीको ध्यान में रखते रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाडिया कुछ गाडियों को दिनांक 20 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक रदद की गयी है। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द की गई गाडियां :-

1. गाडी संख्या 18407/18408 पूरी-सांईनगर शिडीं-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 22847/22848 विशाखापटनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल -विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 22865/22866 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 12441/12442 बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानीएक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेसरद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबादएक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button