छत्तीसगढ

सुरक्षागत कारणों से केन्द्रीय जेल में रक्षाबंधन के लिए आज से पंजीयन शुरू

रायपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों को राखी बांधने के लिए प्रातः 8 बजे से शाम 3 बजे तक जेल के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। जेल अधीक्षक से मिली जानकारी अनुसार इसके लिए बहनों एवं परिजनों को 7 अगस्त से 14 अगस्त 2019 तक कार्यालयीन समय में पंजीयन कराना होगा।
केन्द्रीय जेल में रक्षाबंधन के लिए पहले पंजीयन कराने वाले बहनों-परिजनों को  प्राथमिकता दी जाएगी। मुलाकात करने वाली बहनों-परिजनों को सुरक्षागत कारणों से रक्षाबंधन के दिन पंजीयन पहले नहीं होने की स्थिति में मुलाकात की अनुमति नहीं दी जाएगी। बंदियों को राखी बांधने वाली बहनों को अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा, जिसकी जांच पश्चात ही जेल में प्रवेश दिया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button