Swadeshi Awareness Campaign : भारतीय सामान- हमारा स्वाभिमान…! रायपुर में युवा कैट ने चलाया स्वदेशी जागरूकता अभियान

रायपुर, 14 अगस्त। Swadeshi Awareness Campaign : आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने और स्वदेशी उत्पादों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से युवा कैट (कैट यूथ विंग) ने राजधानी रायपुर में “भारतीय सामान – हमारा स्वाभिमान” अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की।
इस अभियान के तहत रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन और जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्वदेशी उत्पादों के समर्थन में जागरूकता पोस्टर लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना और नागरिकों को भारतीय उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
कैट पदाधिकारियों की उपस्थिति
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के शीर्ष पदाधिकारी इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल रहे। इस दौरान उपस्थित रहे- अमर पारवानी, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन, कैट एवं सदस्य, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार), मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमैन, विक्रम सिंहदेव, प्रदेश चेयरमैन, जितेन्द्र दोशी, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, परमानंद जैन, प्रदेश अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री और अजय अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।
इन पदाधिकारियों ने अभियान को व्यापारी वर्ग और उपभोक्ताओं के बीच सेतु के रूप में बताया, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में मददगार साबित होगा।
युवा कैट की सक्रिय भूमिका
युवा कैट के प्रदेश महामंत्री रतनदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि पूरे शहर में सतत जागरूकता की एक श्रृंखला की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत तभी संभव है, जब देश का हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे।
युवा कैट के प्रतिनिधियों ने दुकानदारों और आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें भारतीय उत्पाद अपनाने की अपील की और बताया कि यह केवल व्यापार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय है।
प्रमुख संगठनों की भागीदारी
रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन से उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी, कन्हैया गुप्ता – चेयरमैन, विजय पटेल – अध्यक्ष, बी. के. सिंह – महामंत्री, महेश पटेल, नागेंद्र तिवारी, बी. एस. परिहार – उपाध्यक्ष, जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति से उपस्थित रहे। सुभाष बजाज – अध्यक्ष, अविनाश मेथानी – महामंत्री, सुशील कृष्णानी, राजेश विधानी, कैलाश सचदेव – उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। युवा कैट पदाधिकारी रतनदीप सिंह, अमित गुप्ता, राकेश लालवानी, संदीप गुप्ता, रोहित पटेल, शैलेन्द्र शुक्ला, रौनक पटेल उपस्थित रहे।
यह अभियान न केवल स्थानीय व्यापार को मजबूती देगा, बल्कि देश के स्वदेशी आंदोलन को एक नई दिशा भी प्रदान करेगा। “भारतीय सामान – हमारा स्वाभिमान” का संदेश अब शहर के कोने-कोने में पहुंचाने की तैयारी है, ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना हर नागरिक की भागीदारी से साकार हो सके। “हर घर स्वदेशी, हर दुकान स्वदेशी – यही है भारत की असली शक्ति।”
