पीलिया प्रभावित क्षेत्रो में 6 परीक्षण सत्र का आयोजन: 55 मरीज डिस्चार्ज, 64 मरीजो का इलाज जारी
रायपुर। पीलिया की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रायपुर शहर में 6 विभिन्न पीलिया प्रभावित क्षेत्रो भाठागांव, दलदल सिवनी, चंगोराभाठा, मंगल बाजार आमापारा, मठपुरैना एवं वाल्मिकी नगर (कबीर नगर) क्षेत्र में परीक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इन सत्रों में पीलिया संभावित मरीजों की जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। परीक्षण सत्रों में 391 घरों का भ्रमण ए.एन.एम. तथा मितानिनों द्वारा किया गया। शिविर 201 मरीज देखें गये जिनमें से पीलिया के संभावित 87 मरीजों का रक्त परीक्षण के लिये जिला अस्पताल पंडरी के हमर लैब भेजा गया ।
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पाण्डेय और शहरी कार्यक्रम प्रबधंक श्री अंशुल थुद्गर द्वारा आमापारा एवं चंगोराभाठा परीक्षण सत्र ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल एवं शहरी कार्यक्रम प्रबधंक श्री स्वतंत्र राहंगडाले के द्वारा वाल्मिकी नगर (कबीर नगर) क्षेत्र और राज्य कार्यक्रम प्रबधंक राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन श्री प्रदीप टडंन द्वारा पीलिया प्रभावित क्षेत्र आमापारा मंगल बाजार का भ्रमण किया गया। उन्होंने जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आये मरीजो के घर जाकर चर्चा की तथा स्वास्थ्य अमले एवं मितानिनों को मरीजों का ध्यान रखने एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
रायपुर शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि दूषित पानी के सेवन से बचे। घर में पानी को 20 मिनट उबालकर व स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित की जा रही क्लोरीन के टेबलेट का उपयोग 20 लिटर पानी में 1 टेबलेट डालकर 30 मिनट बाद उपयोग करें शर्करा युक्त ताजे फल का उपयोग पीड़ितों को अवश्य किया जाना चाहिए।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या आज दिनांक तक बढ़कर 128 हो चुकी है । इसमें से 55 मरीजों को उपचार उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है । वर्त्तमान में भर्ती मरीज 64 का इलाज किया जा रहा है।