छत्तीसगढ

Conversion News : सुकमा में धर्मांतरण का बड़ा मामला…! रानीबहाल में जमींदार परिवार के युवराज विक्रांत सिंह देव की उपस्थिति में छह परिवार लौट आए अपने घर

सुकमा, 24 अक्टूबर। Conversion News : ग्राम पंचायत छिंदगढ़ रानीबाहल में कुछ दिनों से कथित रूप से कुछ समुदाय द्वारा ग्रामवासियों को बहला-फुसला कर झूठे प्रलोभन और लालच के माध्यम से जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था।

आज इस मामले में 6 परिवारों के लगभग 26 लोग अपने घर लौटकर अपने समाज और रीतिरिवाज को अपनाने के लिए वापस आए। इस अवसर पर सुकमा ज़मींदार परिवार के सदस्य युवराज विक्रांत सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सोड़ी और ग्राम के प्रमुखजन एवं पुजारी उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों की यह घर वापसी समाज में राहत और उत्साह का कारण बनी, और सभी ने अपने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार जीवन व्यतीत करने की प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button