Janseva Express : बिग ब्रेकिंग…जनसेवा एक्सप्रेस में भीषण आग…! मची अफरा-तफरी…एक बोगी खाक…बाल-बाल बचे यात्री
सहरसा, 24 अक्टूबर। Janseva Express : अमृतसर से बिहार के सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के पास ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बोगी धधक उठी और यात्रियों में भगदड़ मच गई।
रेल प्रशासन और स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
कोई हताहत नहीं, यात्रियों को समय रहते निकाला गया
घटना के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन रेलकर्मियों की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। आग बुझने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से सहरसा की ओर रवाना किया गया और वह निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंच गई।
इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की आशंका
रेल प्रशासन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। फिलहाल, तकनीकी टीम बोगी का निरीक्षण कर रही है और विस्तृत जांच के बाद ही कारणों की पुष्टि की जाएगी।
घटना के बाद रेल अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षा निर्देश जारी करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी गड़बड़ी या धुआं दिखने पर तुरंत ट्रेन स्टाफ को सूचना दें। रेलवे ने इस घटना को ‘गंभीर लेकिन नियंत्रित’ स्थिति बताया है और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रशासन भी सतर्क
स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने भी घटनास्थल का दौरा किया और रेलवे को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
फिलहाल ट्रैक पर परिचालन सामान्य कर दिया गया है। रेलवे की जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आग की चपेट में आई बोगी में कोई तकनीकी खामी थी या किसी बाहरी कारण से यह हादसा हुआ।




