अंतरराष्ट्रीय

Operation Rio Pacificado : बड़ी खबर…इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर…! गलियों में बिखरी पड़ी हैं 64 क्रिमिनल की लाशें…पुलिस एक्शन से दहल गया पूरा देश

रियो डी जेनेरो/ब्राजील, 29 अक्टूबर। Operation Rio Pacificado : ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में पुलिस और ड्रग माफिया के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। मंगलवार को शुरू हुए ‘ऑपरेशन रियो पैसिफिकाडो’ के दौरान पुलिस ने कुख्यात ड्रग सिंडिकेट ‘Comando Vermelho’ (रेड कमांडो) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।

इस भारी पुलिस ऑपरेशन में अब तक 60 ड्रग तस्कर मारे जा चुके हैं, जबकि चार पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। कुल 64 लोगों की मौत के बाद रियो की गलियां गोलियों की आवाज और धमाकों से गूंज रही हैं। पुलिस हेलिकॉप्टर से बम बरसा रही है, वहीं ड्रग माफिया ने ड्रोन से बम गिराकर जवाबी हमला किया।

2500 पुलिसकर्मी और सैन्य बल तैनात

रियो की राज्य सरकार के अनुसार, अभियान में लगभग 2,500 पुलिसकर्मी और सैन्यकर्मी शामिल हैं। अब तक 81 संदिग्ध गिरफ्तार, 75 से अधिक राइफलें, 200 किलो कोकीन, और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने बयान जारी कर कहा, 60 अपराधियों को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। यह अभियान रियो को अपराधमुक्त करने की दिशा में निर्णायक कदम है।

‘रेड कमांडो’ का खूनी नेटवर्क

‘Comando Vermelho’ या रेड कमांडो, ब्राजील का सबसे पुराना और प्रभावशाली ड्रग माफिया संगठन है। इसकी शुरुआत 1970 के दशक में जेलों में हुई थी, और अब यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क के रूप में फैल चुका है। यह गिरोह न केवल ड्रग और हथियार तस्करी, बल्कि भूमि कब्ज़ा और स्थानीय लोगों से ‘सुरक्षा टैक्स’ वसूली जैसे अपराधों में भी शामिल है।

माफिया का पलटवा

माफिया गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर ड्रोन से बम गिराए, कई जगहों पर सड़कें बंद कीं और 50 से अधिक बसों को कब्जे में लिया। रियो की गलियों में ड्रग लॉर्ड्स की लाशें बिखरी पड़ी हैं, जबकि कई इलाकों में स्कूल और विश्वविद्यालय सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं।

आगामी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से पहले सख्ती

यह अभियान ऐसे समय में चलाया जा रहा है जब रियो डी जेनेरो में नवंबर के पहले सप्ताह में C40 ग्लोबल मेयर्स समिट और प्रिंस विलियम का अर्थशॉट प्राइज जैसे COP30 से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। ब्राजील सरकार चाहती है कि इन आयोजनों से पहले शहर की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय छवि को सुदृढ़ किया जाए।

रियो पुलिस ने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक ड्रग नेटवर्क की जड़ें पूरी तरह उखाड़ नहीं दी जातीं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह ऑपरेशन माफिया के समूल विनाश के मिशन के रूप में चलाया जा रहा है। पुलिस ढूंढ़-ढूंढ़कर ड्रग माफिया का सफाया कर रही है)

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button