जुर्म

Terror : देर रात को घर से बाहर न निकलें…! रायपुर में बदमाशों का आतंक…! साइकिल सवार युवक पर हमला…किसी तरह उसने अपनी जान बचाई…? यहां देखें Video

रायपुर, 30 अक्टूबर। Terror : राजधानी रायपुर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आए। कोटा-गुढ़ियारी रोड पर रात लगभग 11 बजे कुछ बदमाशों ने एक साइकिल सवार युवक के साथ मारपीट की और लूटपाट की कोशिश की। युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

चाकू लहराकर फैलाई दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने चाकू लहराते हुए इलाके में आतंक मचा दिया। सड़क पर अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए। हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना का CCTV फुटेज सामने आया

पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपियों को युवक पर हमला करते और फिर भागते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है।

सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का मामला

यह घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में टीमों को भेजा गया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button