Secretariat Service: 16 Section Officers of the Secretariat Service transferred...! Appointments in various departments with immediate effect... See the list hereSecretariat Service

रायपुर, 25 नवंबर। Secretariat Service : छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारियों के व्यापक तबादले की कार्रवाई करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से 16 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, ये अधिकारी अब विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। विभागीय पुनर्संरचना और प्रशासनिक कार्यों में सुगमता लाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों के नए पदस्थापना आदेश संबंधित विभागों को भेज दिए गए हैं तथा सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

About The Author