कंटेंटमेंट जोन की सघन निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

रायपुर। रायपुर जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु कंटेन्मेंट जोन में सक्रिय निगरानी के लिए अशोक कुमार पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, रायपुर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सक्रिय निगरानी दल का गठन भी किया जाएगा। यह दल कंटेंटमेंट जोन में बुखार, खांसी अथवा सांस में तकलीफ के लक्षणों वाले व्यक्तियों का पता लगाने का कार्य करेंगे।
प्रत्येक सक्रिय निगरानी दल में न्यूनतम 2 सदस्य होंगे। दल के सदस्यों का चयन शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से किया जाएगा। आवश्यकता होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार एवं नगरीय क्षेत्रों में नगरी निकाय के कर्मियों को भी दल में जोड़ा जा सकता है। इन दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण एवं विकासखंड और नगर स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने का कार्य जनगणना संचालनालय द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर से कराया जाएगा। मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण जनगणना संचालनालय द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कराया जाएगा। इन मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर जनगणना संचालनालय से समन्वय कर किया जाएगा। यह सभी प्रशिक्षण 12 मई तक पूर्ण किए जाएंगा। प्रत्येक सक्रिय निगरानी दल को संबंधित नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत द्वारा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिला स्तर नोडल अधिकारी की सहायता एवं सक्रिय निगरानी दलों के प्रशिक्षण हेतू प्रो.आर .ए .सिद्दीकी, प्राध्यापक, शासकीय नागार्जुन स्नाकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर 94255-04284, डॉ महेंद्र सर्वा, सहायक प्राध्यापक, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय रायपुर मो 89598-16062 को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है ।