छत्तीसगढ

पिता जी की प्रेरणा से लिया समाज सेवा का संकल्प, ग्राम डाही के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लिलार सिंह पटेल प्रतिवर्ष कर रहा सम्मान

भिलाई, 02 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लिलार सिंह पटेल ने सौजन्य भेंट के दौरान बताया कि उनका जन्म धमतरी जिला के ग्राम डाही ग्राम में एक किसान परिवार में हुआ था पिताजी स्व. साधुराम पटेल क्षेत्र के गणमान्य और सामाजिक नागरिक थे। निश्चित ही उसका छाया लिलार सिंह पटेल पर पड़ा और पिता जी के पद चिन्ह पर चल कर समाजिकता की भावना उन्हें विरासत से प्राप्त हुआ। श्री पटेल जी का प्रारंभिक शिक्षा ग्राम डाही के प्राथमिक शाला में हुई तथा आई टी आई, स्नातक, सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और सामग्री प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लिलार सिंह पटेल इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के एक उपक्रम में अधिकारी के पद पर पदस्थ है। श्री पटेल ने कर्मचारी प्रकोष्ठ के विस्तार के लिए प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा लाॅकडाउन के दौरान भी इन्होंने जरूरतमंदों के सहायता के लिए दुर्ग शहर में प्रवासी नागरिकों के लिए भोजन, चाय, पानी की व्यवस्था बस में बैठे यात्रियों के लिए की। श्री पटेल शांत और व्यक्तित्व के धनी माने जाते है। श्री पटेल ने आगे बताया कि ग्राम डाही के स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं द्य प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने में इनकी गहरी रूचि है द्य अपने गृह ग्राम के टापर बच्चों को प्रतिवर्ष नगद राशि, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करते हैं। मातृ-पितृ दिवस पर प्रतिवर्ष ग्राम के बुजुर्गों का सम्मान करना इन्हें सुखद अनुभूति प्रदान करता है लिलार सिंह पटेल के सामाजिक और धार्मिक कार्यों में निरंतर योगदान इनका नियति बन गया है, बहुत ही सहज, सरल और मृदुभाषी पटेल जी लाईम लाईट से कोसों दूर रहते हैं उसके बाद भी छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल (को) समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनील पटेल जी और उसके टीम की नजर उस पर पड़ी और वर्तमान कार्यकारिणी में समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद देकर एक नई जिम्मेदारी बखूबी निर्वहन कर रहे है। समाज में प्रदेश कर्मचारी प्रकोष्ठ के गठन का उद्देश्य है “समाज के कर्मचारी शक्ति का समाज के व्यापक हित में उपयोग” जिसके अंतर्गत प्रदेश में समाज के कर्मचारियों को संगठित कर एक मंच प्रदान करना है कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लिलार सिंह पटेल प्रकोष्ठ के उद्देश्य के अनुरूप निरंतर प्रयास कर रहें हैं। इस कार्य में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रदेश अंकेक्षक और कर्मचारी प्रकोष्ठ के सलाहकार पंकज पाटिल, प्रकोष्ठ के सदस्य, जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और कर्मचारी साथियों के साथ का विशेष सहयोग निरंतर मिल रहा है। श्री लिलार सिंह पटेल ने बताया है प्रदेश स्तर पर समाज के कर्मचारियों को सामाजिक गतिविधियों में जोड़ने की मुहिम की शुरुवात हो चुकी है पटेल बाहुल्य 17 जिलों में कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है, जिला और तहसील स्तर पर कार्यकारिणी गठन की प्रकिया प्रगति पर है तथा कार्यकारिणी गठन के पश्चात् प्रकोष्ठ के सभी गतिविधियों को आरंभ करना है जिसमें प्रमुख रूप से समाज के निर्धन बच्चे जो आगे की पढाई करने में असमर्थ है ऐसे बच्चों के परिवार को प्रेरित कर सहयोग प्रदान करना ताकि पढाई बाधित न हो, कैरियर मार्गदर्शन, शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के हितग्राहियों तक पहुँचाना और लाभान्वित कराना, प्रदेश और या जिला स्तर पर प्रतिवर्ष समाज के शिक्षक वृन्द का सम्मान, प्रतिवर्ष समाज के 10वीं और 12वीं कक्षा के ऐसे प्रतिभावान बच्चे जो 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं उन्हें उनके पालकों के साथ प्रदेश स्तर पर और जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा इसके अलावा कई और बिंदुओं पर कार्य करने पर विचार किया जा रहा है। लिलार सिंह पटेल ने बताया है समाज के कर्मचारी साथियों का समाज के प्रति काफी सकारात्मक रुझान है और समय आने पर तन-मन-धन से समर्पित रहते हैं, कोरोना की इस वैश्विक महामारी में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक के अपील पर सामाजिक पदाधिकारियों और स्वजातीय बंधुओं के साथ कर्मचारियों के विशेष सहयोग से मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री केयर फंड में हजारों रूपये जमा किये इस कार्य में भी लिलार सिंह पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पर्यावरण के प्रति भी लिलार सिंह पटेल की गहरी रुचि है आगामी कुछ दिनों में अपने गृह ग्राम में शाला परिसर, शासकीय भवन, सामुदायिक भवन, तालाब और अन्य सार्वजनिक जगहों पर वृहद् वृक्षारोपण करने पर कार्य चल रहा है जिसमें सामाजिक बंधुओं के सहयोग से लगभग 400-500 वृक्ष रोपित किये जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button