छत्तीसगढ

Administration action on polythene : स्वास्थ्य विभाग ने जब्त की एक ट्रक प्लास्टिक, दो दुकानें सील, एक पर जुर्माना

रायपुर,29 नवंबर। Administration action on polythene : बैन के बाद भी बाजारों में प्लास्टिक-पॉलीथीन की खरीदी-बिक्री जारी है। इसी कड़ी में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इन दुकानों में पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने दो दुकानों को सील किया, साथ ही एक दुकान पर जुर्माना भी लगाया। अमले ने करीब 1 ट्रक से ज्यादा पॉलीथीन जब्त किया। स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही और जेड एच ओ रवि लावण्या के अगुवाई में गुढ़ियारी मार्केट की दुकानों में कार्रवाई की गई।

तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि प्लास्टिक की खरीदी बिक्री धड़ल्ले से गुढ़ियारी मार्केट में जारी है। सूचना के मुताबिक मैं और zho पहले से दुकानों पर एक ग्राहक बनकर पहुंचे फिर प्लास्टिक खरीदने की बातचीत हुई। जांच पड़ताल के बाद भारी मात्रा में प्लास्टिक होने की पुष्टि के बाद टीम बुलाकर तत्काल श्री बालाजी पॉलिमर्स और सीतागृह उद्योग को तत्काल सील किया गया। वहीं एक और दुकान पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई है।

Zho रवि लावण्या ने बताया कि (Administration action on polythene)!एक ट्रक से ज्यादा प्लास्टिक है, इसलिए दुकान को सील कर दिया गया है। हमारी कार्रवाई का मकसद यही है कि दुकानदार प्लास्टिक बेचना बंद कर दें, जब्त प्लास्टिक में प्लास्टिक की कटोरी, चम्मच, थाली, गिलास और पॉलीथीन जब्त किया है। पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पर्यावरण विभाग से पहुंचे एसपी चौधरी ने कहा कि प्लास्टिक बैन है इसके बावजूद इसकी खरीदी बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button