Aryan Khan Bail Hearing: आर्यन खान की जमानत पर आज फिर से सुनवाई, ड्रग केस का गवाह किरण गोसावी पकड़ा गया
Aryan Khan Bail Hearing LIVE Updates:
आज NCB रखेगी अपना पक्ष
आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से ASG अनिल सिंह आज बाम्बे हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। वह आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की जमानत का विरोध करेंगे। सभी आरोपियों की दलीलें कोर्ट में रखी जा चुकी हैं। बुधवार डेढ़ घंटे चली सुनवाई में अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा। हाई कोर्ट के जज नितिन सांब्रे ने सुनवाई गुरुवार ढाई बजे तक के लिए टाल दी है।
सभी आरोपियों की दलीलें पूरी
आर्यन खान ड्रग मामले में उनके वकील मुकुल रोहतगी अपना पक्ष मंगलवार को ही रख चुके थे। बुधवार को अरबाज के वकील अमित देसाई और मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अपने पक्ष रखा। बाम्बे हाईकोर्ट में अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने अपनी दलील में कहा- गिरफ्तारी गैरकानूनी है। पहली रिमांड की अर्जी में साजिश की धारा नहीं थी, सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी हुई, तो साजिश की धारा क्यों लगाई ? सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस की टीम शाह रुख खान से भी कर सकती है पूछताछ. 25 करोड़ रुपये की डील को लेकर सवाल-जवाब संभव है।
NCB का गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार
आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को पकड़ लिया गया है। पुणे पुलिस के कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस ने क्रूज पार्टी ड्रग केस में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया है। पुणे पुलिस का कहना है कि गोसावी से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है।2018 के धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस द्वारा उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद से फरार गोसावी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है।
दरअसल, किरण गोसावी को 2018 में धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लिया गया है, जिसमें वह फरार था। 2019 में पुणे सिटी पुलिस ने उसे वांटेड घोषित किया। वह तब से लापता था और उसे केवल एनसीबी गवाह के रूप में क्रूज रेड के दौरान देखा गया था। 14 अक्टूबर को पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
पुणे कमिश्नर का बयान
पुणे शहर के कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कहा है कि किरण गोसावी को धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे के बाहरी इलाके से हिरासत में लिया गया था। औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है।
Maharashtra | Kiran Gosavi was detained from outskirts of Pune in connection with a cheating case. The process to formally arrest him is underway: Amitabh Gupta, Commissioner of Police, Pune City pic.twitter.com/noF4xsq9o7
— ANI (@ANI) October 28, 2021
आर्यन को 2 दिन के अंदर नहीं मिली बेल तो जेल में कटेगी दिवाली
आर्यन खान को बाम्बे हाई कोर्ट में बुधवार को अब तक जमानत नहीं मिल पाई। अगर आर्यन खान को अगले 2 दिनों में बेल नहीं मिली तो उसे दिवाली तक जेल में ही रहना पडे़गा।
आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को निचली अदालत से मंगलवार को जमानत मिल गई थ।आर्यन खान इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं।