खेल

Asia Cup : एशिया कप के लिए 8 अगस्त को होगा टीम इंडिया का एलान

नई दिल्ली, 5 अगस्त। Asia Cup : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान सोमवार (आठ अगस्त) को होगा। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। टीम इंडिया में अनुभवी ओपनर और उप-कप्तान केएल राहुल के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी तय है।

कोहली-राहुल की वापसी तय

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। राहुल के जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण वह हाल में हुई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं।

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति 15 या 17 सदस्यीय टीम का एलान कर सकती है। एशिया कप की टीम से इस बात का कुछ हद तक अंदाजा हो जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का संयोजन क्या होगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

राहुल की करेंगे ओपनिंग

राहुल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव में से एक ने पिछले छह मैचों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की है। राहुल की वापसी से टीम संतुलित हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘राहुल को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। वह जब भी टी20 खेलते हैं तो एक विशेषज्ञ ओपनर के रूप में खेलते हैं और यही चीज जारी रहेगी। सूर्यकुमार और ऋषभ पंत मध्यक्रम में खेलेंगे।’’

धीमी बल्लेबाजी के लिए होती है राहुल की आलोचना

आईपीएल में जमकर रन बनाने वाले राहुल की आलोचना उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए होती है। टीम इंडिया ने हाल के दिनों में तेजी से रन बनाने की रणनीति बनाई है। ऐसे में राहुल को अपने खेल में बदलाव लाना होगा।

खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की वापसी तय है। तीसरे नंबर पर उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है। वह उसी क्रम पर आगे भी खेलना जारी रखेंगे। अगर कोहली एशिया कप (Asia Cup) में भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं करते हैं तो भी वर्ल्ड कप टीम में वह रहेंगे। टीम इंडिया उनके अनुभव को ज्यादा तवज्जो देती है।

कार्तिक की जगह पक्की

दिनेश कार्तिक ने हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। दीपक हुड्डा उनके विकल्प होंगे। अब यह देखना रोचक होगा कि सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर विकल्प के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसे चुना जाता है। इनदोनों में से किसी एक का बाहर होना करीब-करीब तय है।

लंबे समय तक चोट से जूझने वाले दीपक चाहर को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। इस बात की पूरी संभावना है कि एशिया कप के लिए भी चाहर को चुना जाएगा। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ”चाहर चोटिल होने से पहले टी20 में देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में एक थे। वह टीम में वापसी के हकदार है। साथ ही टीम को भुवनेश्वर कुमार का विकल्प भी चाहिए। चाहर को लय में वापसी के लिए काफी मैच चाहिए।”

अश्विन और हर्षल पटेल का क्या होगा

हर्षल पटेल के बारे में कहा जा रहा है कि उनके पसलियों में चोट है। अगर वह फिट होंगे तो टीम में चयन हो सकता है। वहीं, स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर की वापसी मुश्किल है। टीम प्रबंधन अभी रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और अश्विन के साथ आगे बढ़ना चाहता है। वहीं, मोहम्मद शमी के नाम पर विचार सिर्फ टेस्ट और वनडे के लिए ही होगा। इस बारे में उन्हें बता दिया (Asia Cup) गया है।

एशियाई कप की संभावित टीम

निश्चित खिलाड़ी (13): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

बैक-अप बल्लेबाज: दीपक हुड्डा/ईशान किशन/संजू सैमसन।

बैक-अप तेज गेंदबाज: अर्शदीप सिंह/आवेश खान/दीपक चाहर/हर्षल पटेल।

बैक-अप स्पिनर: अक्षर पटेल/कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button