जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्कस्वास्थ्य

Ayushman Fair : आयुष्मान मेला में 385 मरीजों का हुआ इलाज

बिलासपुर, 21 सितंबर। Ayushman Fair : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में आज आयुष्मान भवः गतिविधि के अंतर्गत आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी हितग्राहियों के विभिन्न बीमारियों का इलाज तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्त जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित आयुष्मान मेला में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोशन शुक्ला, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण सिंह ठाकुर, मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ. विवेकानंद मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति रानी आचार्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राज किरण शर्मा के द्वारा एन सी डी स्क्रीनिंग ,टीबी , लेप्रोसी जांच, नेत्र जांच सहित अन्य जांच की गई और 385 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य मेला के  सफल आयोजन पर बधाई दी। 

इस अवसर पर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी तखतपुर डॉ. सुनील हंसराज तथा मुन्ना श्रीवास,  बीपीएम केशर सिंह, डॉ प्रमोद श्रीधर, अंशुमान तिवारी सहित अन्य सभी स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button