छत्तीसगढराज्य

Bango Dam : सेल्फी लेने के दौरान बांध से नीचे गिरा युवक, खोजने में जुटी टीम

अंबिकापुर, 25 अगस्त। Bango Dam : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डैम के ऊपर खड़े होकर सेल्फी लेना एक युवक को महंगा पड़ गया। बांगो डैम के गेट नंबर 4 पर सेल्फी लेते हुए युवक नीचे गिर गया। डैम में गिर हुए युवक को 24 घंटों से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। युवक की तलाश के लिए बिलासपुर से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बुलाई गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर युवक के परिजन भी बागों डैम पहुंच गए हैं।

मना करने के बावजूद सेल्फी ले रहा था युवक

डैम में गिरे युवक का नाम अमित कुमार बताया (Bango Dam) जा रहा है, जो जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह का रहने वाला है। अमित जांजगीर चांपा में ही ऑनलाइन शॉप में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। अमित सोमवार को सामान छोड़ने के लिए कोरबा जिले के कटघोरा के आसपास आया था। इसी दौरान वह बागों डैम के पास घूमने के लिए चला गया। अमित डैम के ऊपर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, वहां मौजूद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना।

खोज में लगी एनडीआरएफ की टीम

इसके बाद सेल्फी लेने की कोशिश में वह डैम के नीचे गिर गया और पानी के बहाव के साथ बहने लगा। यह सब देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और बागों थाना को दी। सूचना पर थाना प्रभारी आशीष सिंह स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की। जब युवक नहीं मिला तो बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

परिजनों को दी घटना की सूचना

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों (Bango Dam) को दे दी गई है। युवक की बाइक डैम के ऊपर मिली है।गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल वे घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक की तलाश भी जारी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button