छत्तीसगढ

भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में झूठ और छत्तीसगढ़ के विरोध के सिवा कुछ नहीं : कांग्रेस

रायपुर, 17 दिसंबर। कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं के द्वारा लिये गये प्रेस कांफ्रेंस के मुद्दों से भाजपा नेताओं की खीझ और बौखलाहट खुलकर सामने आई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के कांग्रेस सरकार के खिलाफ बोलने के लिये झूठ के सिवा कुछ नहीं है। प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता बेशर्मीपूर्वक केंद्र सरकार के छत्तीसगढ़ विरोधी रवैये का बचाव करते नजर आये केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं ले रहा लेकिन भाजपा नेताओं को इसमें कोई ऐतराज नहीं है।

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को बारदाना नहीं दे रहा। भाजपा नेता केंद्र के इस कम का भी बचाव कर रहे है। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता और उनके प्रभारी मोदी-शाह के डर और चाटुकारिता में राज्य के हितों की बात भी केंद्र के समक्ष उठाने का साहस नहीं दिखा पा रहे है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वायदा निभाने की जो शुरूआत किसानों के कर्ज माफी से किया था, वह आज तक अनवरत चल रहा है। कांग्रेस ने अपनी जन घोषणा पत्र के 36 में से 90 फीसदी से अधिक वायदों को पूरा कर दिया है। प्रदेश का हर किसान मजदूर वर्ग खुशहाल है यहाँ तक कि पशुपालन और वनोपज संग्रह भी लाभकारी व्यवसाय बन गए हैं। जब कोई भी मरीज शासकीय चिकित्सालय में जाता है तो पर्ची बनवाने के लिए भी उससे पैसे नहीं लिए जाते बल्कि पूरी दवाएं तक निःशुल्क मिलती हैं। लाखों उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ हुआ है, किसान कर्ज मुक्त हुआ हैं, उसकी फसल को बढ़े हुए समर्थन मूल्य से सरकारी खरीद के कारण उसकी आर्थिक प्रगति हुई है। वैसे ही भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भी आर्थिक सहायता दी जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की गंदगी में लोटते रहे भाजपा नेताओं को दरअसल इस बात का मलाल है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार सारे वादे निभा रही है। नक्सलवाद सिमट चुका है। वनांचल में तेजी से विकास हुआ है। अतीत में शांति का टापू रहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार के संकल्प से शांति और विकास का पर्याय बन गया है।

आज छत्तीसगढ़ सारे देश में आदर्श राज्य के रूप में विशिष्ट पहचान बना चुका है तो भाजपा के सीने पर सांप लोट रहे हैं। जनता की खुशी पर मातम मनाने वाली भाजपा अब कई दशकों तक यूँ ही मातम मनाते रहने तैयार रहे। छत्तीसगढ़ की स्वाभिमानी जनता तो अपने फैसले पर संतुष्टि की मोहर लगा कर जश्न मना रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विपक्ष की कमीशन खोरों की मंडली को राज्य के लोगों की खुशहाली रास नहीं आ रहा है। उन्हें लगता है कि वे प्रदेश की भोली-भाली जनता को बरगला कर अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं। उन्हें अपने कमीशन की याद सता रही है। भाजपा शासन ने छत्तीसगढ़ को अन्य प्रांतों के ठेकेदारों की मंडी बना दिया था आम छत्तीसगढ़िया विकास से कोसों दूर हो गया था, उसके हिस्से के पैसे में दूसरे मौज कर रहे हैं। आज परिस्थियाँ बदली हैं आज हर छत्तीसगढ़ियाँ को मान सम्मान के साथ उसका आर्थिक विकास हो रहा है। यहाँ खुशहाली का माहौल है छत्तीसगढ़ की सरकार अमीरों की नहीं गरीब, किसान, मजदूरों की सरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button