Bhabanipur chunav: बंगाल भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें ताजा अपडेट्स

कोलकाता, 30 सितंबर। कोलकाता की हाई-प्रोफाइल भवानीपुर समेत मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान हो रहा है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार शाम 6:30 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के बेहद कडे़ इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 72 कंपनियों के साथ हजारों पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। अकेले भवानीपुर में केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं।
इस सीट से मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले भाजपा की प्रियंका टिबडे़बाल और माकपा के श्रीजीब विश्वास हैं। भवानीपुर में उपचुनाव और जंगीपुर व शमशेरगंज सीटों पर आम चुनाव होना है। तीनों सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व अबाध तरीके से मतदान कराना चुनाव आयोग के लिए बेहद कड़ी चुनौती होगी क्योंकि बंगाल में चुनावी हिंसा का लंबा इतिहास रहा है।
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी काफी खून-खराबा हुआ था। चुनाव बाद भी हिंसा का दौर जारी रहा था। भवानीपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को लेकर तृणमूल व भाजपा कार्यकर्ताओं में जिस तरह से झड़प हुई थी, उसे देखते हुए चुनाव आयोग बेहद सतर्क है।
बूथों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर में बूथों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। मतदान के दौरान बूथों के 100 मीटर के दायरे में नेता- मंत्री के सुरक्षाकर्मी को हथियारों के साथ प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। मतदान के दिन इलाके में बाहरी लोग प्रवेश न कर सके, इस बाबत होटलों व गेस्ट हाउस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भवानीपुर इलाके में नौ थानों के दायित्व प्राप्त डीसी चुनावी ड्यूटी में रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस की विशेष बाइक टीम भी गश्त लगाएगी।