छत्तीसगढ

Bhilai breaking :  सुपेला फ्लाईओवर के नीचे डेवलप होगा पार्किंग स्पेस, निगम आयुक्त ने एनएच के अफसरों के साथ देखा स्थल

भिलाई, 16 जनवरी।  Bhilai breaking : नेशनल हाइवे पर सुपेला में बन रहे फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्पेश डेवलप किया जाएगा। सोमवार को नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास एनएचएआई के अफसरों के साथ सुपेला घड़ी चौक पर फ्लाईओवर के नीचे स्थल का निरीक्षण पहुंचे। यहां पर पार्किंग व्यवस्था किस प्रकार डेवलप की जा सकती है इसकी चर्चा एनएच के अफसरों के साथ हुई।  साथ ही प्लानिंग भी बताई गई। इस दौरान एनएच के अफसरों ने सभी तकनीकी पहलुओं को भी देखा और इस पर जल्द प्लानिंग करने का भरोसा दिलाया।

बता दें फ्लाईओवर के नीचे (Bhilai breaking) पार्किंग स्पेस डिवेलप करने के निर्देश दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने दिए थे। दरअसल यहां के व्यापारियों की मांग थी कि बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग स्पेस मिले। मौजूदा समय में बाजार में जगह की कमी के कारण पार्किंग स्पेश नहीं मिल पा रहा है। जिससे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कुछ दिन पहले स्थल निरीक्षण कर यहां पर पार्किंग स्पेस डेवेलप करने का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में आज नगर निगम भिलाई का आयुक्त रोहित व्यास ने एनएच के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर इस पर जल्द कार्यवाही शुरू करने का निर्देश अफसरों को दिया।

एनएच के अफसरों के साथ निगम आयुक्त रोहित व्यास

संडे बाजार के कारण होती है

सुपेला के आकाशगंगा वा उत्तर गंगोत्री बाजार में संडे मार्केट के कारण काफी भीड़ होती है। इस वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार में पहुंचे ग्राहक जहां जहां वाहन खड़ी करते हैं जिसके कारण 40 फीट की सड़क भी 10 फीट की रह जाती है। यदि मार्केट से हटकर पार्किंग स्पेस डेवेलप हो जाए तो यहां की समस्या सुलझ सकती है। इसी को देखते हुए यहां के व्यापारियों ने कलेक्टर से मिलकर मांग रखी थी।

10 दिन में तैयार होगा सर्विस रोड

पार्किंग स्पेस के स्थल निरीक्षण पर पहुंचे रोहित व्यास ने बताया कि फ्लाईओवर का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। वही इससे लगे सर्विस रोड का काम भी 10 दिन के भीतर कर लिया जाएगा। इस संबंध में एनएच के अफसरों से सार्थक चर्चा हुई है और उन्होंने 10 दिनों के भीतर सड़क को दुरुस्त करने का दावा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button