Big Expose in Road Accident : नाबालिग के हाथों 3 की मौत…! धरमजयगढ़ हादसे में बड़ा खुलासा…15 वर्षीय लड़की चला रही थी कार…नशे में थे सभी
रायगढ़, 03 नवंबर। Big Expose in Road Accident : धरमजयगढ़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके को झकझोर देने वाले इस हादसे के वक्त कार 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी चला रही थी। पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि आरोपी किशोरी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (BNS धारा 105) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही किशोरी के पिता घनश्याम महिलाने को भी आरोपी बनाया गया है, उन पर एमवी एक्ट की धारा 199 सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने नाबालिग को कार चलाने के लिए दी थी।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
इस मामले में पुलिस की कार्यवाही शुरू में बेहद धीमी और कमजोर रही थी। प्रारंभ में केवल धारा 106(1) के तहत केस दर्ज किया गया था, जो एक जमानती धारा है। तीन दिनों तक न तो आरोपी का नाम सार्वजनिक किया गया, न ही कोई गिरफ्तारी हुई।
पिकनिक से लौटते समय तीन की गई जान
यह हादसा 30 अक्टूबर को धरमजयगढ़ के चाल्हा मोड़ पर हुआ था। तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मारी, फिर सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हादसे के बाद कार कुछ दूर जाकर रुकी और उसमें सवार एक युवती और दो युवक नीचे उतरकर कार छोड़कर भाग निकले। वीडियो सामने आने के बाद घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया।
नशे में थे सभी
जांच में सामने आया कि नाबालिग किशोरी उस दिन अपने दो दोस्तों के साथ मिरीगुड़ा से कापू पिकनिक मनाने गई थी।
लौटते समय तीनों नशे में थे और दोपहर करीब 12 बजे हादसा हुआ। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नाबालिगों ने शराब कहां से और कैसे खरीदी।




