सूरजपुर, 09 फरवरी। Black business of coal : अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई कर 11 लाख का 100 टन से ऊपर कोयला जब्त किया है। जिले के पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू के एक्शन के बाद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध कोयला के काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई।
बता दें कि, जिले के बंद पड़े खदानों से बड़ी संख्या में ग्रामीण कोयला चोरी कर उसे मोटरसाइकिल से लाकर कोयला दलालों को बेच देते है। फिर इसी कोयला को पिकअप के सहारे ईट भट्ठा में बेचा दिया जाता है, जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने एक टीम बनाई। इस टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध कोयला पर कार्रवाई की।जिसकी कीमत 11 लाख रुपये आंकी जा रही है, साथ ही 2 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि, लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। बंद पड़े खदानों में चोरी करने से जान माल का भी नुकसान होता है और कई बार कोयला चोरी करने के चक्कर में कई ग्रामीणों ने अपनी जान भी गवाई है।