जुर्मराष्ट्रीय

Black Cash Recovered : गाड़ी से 68.68 लाख रुपए बरामद…सरिया कारोबारियों पर भी पुलिस की कार्रवाई

हमीरपुर, 30 जनवरी। Black Cash Recovered : हमीरपुर सदर पुलिस ने जिला कांगड़ा के पालमपुर निवासी एक व्यक्ति से 68.68 लाख रुपए बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति इन रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके चलते हमीरपुर पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी और नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है। पालमपुर निवासी अपनी गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था।

इस दौरान हमीरपुर के चौकी जंबाला में पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 68.68 लाख रुपए बरामद किए गए। वर्तमान में सरिया कारोबारियों पर भी पुलिस की कार्रवाई हो रही है।इस बीच अब हमीरपुर में भारी-भरकम नकदी बरामद (Big Breaking Cash Recovered ) होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button