छत्तीसगढ

Board Toppers : सीएम ने कहा- टॉपर्स की बातें सुनकर अभिभूत हूं…

बलौदा, 07 दिसंबर। Board Toppers : छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं परीक्षा के टापर्स को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैलीकाप्टर में सैर कराने का वायदा किया था और इस वायदे को पूरा भी किया। दसवीं बोर्ड परीक्षा के टाप 10 में सरायपाली ब्लाक की ही 6 छात्राएं शामिल थीं। उनकी बातें सुनकर सीएम भूपेश बघेल बोले- आप सबकी बातें सुनकर अभिभूत हूं।

टापर छात्राएं मीनाक्षी पटेल, नैंसी पटेल, भवानी पटेल, महक अग्रवाल, प्राची भोई और ममता नर्मदा ने आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हैलीकाप्टर राइड के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को आटोग्राफ दिया और उन्हें मन लगाकर पढ़ने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने की शिकायत पर नाराजगी

शंकरलाल भोई ने तीसरे बच्चे के जाति प्रमाणपत्र न बन पाने की तकलीफ़ बताई, बताया कि उस रिकॉर्ड से दो बच्चों का बना है लेकिन तीसरे बच्चे का नहीं। इस पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम के प्रति नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को जांच कर दो दिन में जाति प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिए। संतराम अंचल ग्राम तिसड़ी ने भेंट-मुलाकात में बताया कि 1 लाख का कर्ज माफ हो गया है। न्याय योजना से तीन किस्त में पैसा मिला है, मैने पैसे को खेती में लगाया है और  बच्चों की पढ़ाई में खर्च (Board Toppers) किया हूं।

पद्मलोचन रावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने के निर्देश अधिकारी को दिए। मुख्यमंत्री से बात करते हुए मायाराम ने अपने इलाज के लिए आ रही समस्या से अवगत कराया, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हाटबाजार क्लीनिक योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेना चाहिए। इससे बेहतर इलाज होता है और पैसे भी नहीं लगते हैं।

रुक्मणी ने बताया उन्होंने 24 क्विंटल गोबर (Board Toppers) बेचा है, इससे मिले पैसों को बच्चों की पढ़ाई में लगा रही हैं। उसी तरह देवराज बारिक ने बताया कि 56 क्विंटल गोबर बेचा है और 10 हजार रूपए मिले हैं। इन पैसों को बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रहा हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button