Budget Feedback : महामंत्री कन्हैया अग्रवाल बोले- बजट से हर वर्ग होगा लाभान्वित
रायपुर , 9 मार्च। Budget Feedback : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि कर्मचारियों की पेंशन बहाली का साहसिक फैसला करने के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बड़ी राशि का प्रावधान बजट में किया गया है।
उन्होंने कहा (Budget Feedback) कि सरकार ने अपनी प्राथमिकता के अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना ,भूमिहीन किसान मजदूर योजना के लिए राशि के प्रावधान के साथ युवा वर्ग के लिए राजीव मितान क्लब, पीएससी प्रतिभागी राज्य के बच्चों को परीक्षा शुल्क में छूट, हिंदी माध्यम के स्वामी आत्मानंद विद्यालय, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए राशि का प्रावधान ,नगरीय निकायों में संपत्ति के कलेक्टर गाइडलाइन मूल्य में 30% की छूट की घोषणा की गई है।
अग्रवाल ने बजट को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के साथ साथ विकासोन्मुखी (Budget Feedback) बताया। उन्होंने बजट प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार वादा निभाने वाली सरकार है इसमें अपने वादों के अनुरूप हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किया है।