छत्तीसगढ

कोरोना संकट की घड़ी में देश के मुखिया मोदी सबकी कर रहे बराबर चिंता: बृजमोहन

●1लाख 70 हज़ार करोड़ के केंद्रीय राहत पैकेज पर बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिक्रिया
रायपुर। कोरोना संकट के वजह से जनता को आ रही तकलीफों से निजात दिलाने के लिये भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत जारी 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इससे देश के किसान,मजदूर व अन्य जरूरतमंद गरीब परिवार लोगों को संकट की इस घड़ी में बड़ी राहत मिलेगी।
बृजमोहन ने कहा कि मोदी सरकार ने उज्जवला गैस योजना की 8.3 करोड़ लाभार्थी परिवार को 3 महीने तक मुफ्त गैस देने का निर्णय, महिला जनधन खाताधारकों को तीन माह तक हर महीने 500 रूपये देने,80 करोड़ गरीबों को अगले 3 महीने तक 5 किलो चावल, गेहूं देने का निर्णय,अप्रैल के पहले हफ़्ते में किसानों के खाते में 2000 रूपये की पहली किश्त देने, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को मिलने वाली राशि में 1000 रुपये अतिरिक्त देने का निर्णय स्वागतेय है।साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा करने का निर्णय लिया जाना मोदी सरकार की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा से निबटने के लिए आवश्यकतानुसार आगे भी और ठोस कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार उठाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button