नई दिल्ली/रायपुर, 11 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने सीडीएस शहीद विपिन रावत के निवास स्थान पहुंचकर परिजनों से भेंट की एवं शोकाकुल परिवारजनों से संवाद किया।
शहीद सीडीएस विपिन रावत की धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका के माता पिता के साथ टीएस सिंहदेव के घनिष्ठ पारिवारिक संबंध रहे हैं, लिहाजा उन्होंने परिजनों के साथ पुरानी स्मृतियों पर चर्चा की।
इस दौरान दोनों ही परिवार भावुक हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने शहीद विपिन रावत (CDS) के असामायिक निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्माओं को शांति व परिवार को यह अतुलनीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
ज्ञात हो कि, जनरल बिपिन रावत PVSM, UYSM, AVSM, YSM, SM, VSM, ADC (16 मार्च 1958 – 8 दिसंबर 2021) भारत के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे; उन्होंने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया। इससे पूर्व वो भारतीय थल सेनाध्यक्ष के पद पर 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक पर रह चुके थे। 8 दिसम्बर 2021 को, एक हैलीकॉप्टर दुर्घटना में, 63 वर्ष की आयु में जनरल रावत का निधन हो गया।