छत्तीसगढ

Celebration in Rajyotsava : गहरे नीले रंग की साड़ियों में महिलाओं ने किया कर्म नृत्य

रायपुर, 3 नवंबर। Celebration in Rajyotsava : आज साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ के करमा नृत्य की झलक देखने को मिला।

महिलायें गहरी नीली साड़ी पहने और सिर में कलगी लगाए आदिवासी परम्परा की पहचान को सरंक्षित रखते हुए। सामूहिक, सामजंस्य और एकता का संदेश देते हुए।

वाद्य यंत्रों में भी छत्तीसगढ़ की झलक। निशान बाजा, मोहरी, मांदर, टिमटिमि बाजा (Celebration in Rajyotsava) का प्रयोग करते हुए कर्णप्रिय संगीत के साथ सुंदर  प्रस्तुति।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला ढिधौरी से पहुंचे कलाकार। कृषि कर्म प्रधान नृत्य करमा, फसल कटाई और कृषि पर आधारित है। यह बैगा जनजाति का लोकप्रिय नृत्य है। मांदर की थाप पर ,सिर में रंगीन पगड़ी और मोरपंख से सुसज्जित ,लाल व काले परिधान में उत्साह के साथ प्रस्तुति दे रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button