खेलछत्तीसगढ

CG NEWS : अदाणी फाउंडेशन छात्र-छात्राओं के लिए बना वरदान, 9 बच्चे का राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हुआ चयन

रायगढ़, 13 दिसम्बर। CG NEWS : अदाणी फाउंडेशन द्वारा तीरंदाजी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना नाम सुनिश्चित किया है। इन बच्चों ने पिछले दिनों अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा तमनार विकासखंड में आयोजित हुई। जिला स्तरीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता में जीत हासिल की। जिसके बाद जशपुर में जारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी सफलता अर्जित करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग में कुल 9 बच्चों का चयन हुआ है, जो उत्तर प्रदेश के बाबनी में 28 दिसम्बर से दो जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकलव्य खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इन प्रतियोगिताओं में फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित बच्चों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अदाणी फाउंडेशन की वरिष्ठ परियोजना अधिकारी शीतल पटेल ने बताया, “फाउंडेशन द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कराए जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के सहयोग से तीरंदाजी प्रशिक्षण के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन तमनार स्थित आत्मानन्द स्कूल में किया गया। जहां अलग-अलग संभाग और स्कूलों से बच्चों को आमंत्रित किया गया।

प्रक्रिया में कुल 110 बच्चों ने भाग लिया

इस चयन प्रक्रिया में कुल 110 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें कुल 12 बच्चों का चयन हुआ, जिसमें 6 लड़के और 6 लडकियां शामिल हैं। अलग-अलग ग्राम व स्कूलों में अध्यनरत इन्हें जिला और शिक्षा विभाग के सहयोग से तमनार गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल में तथा उनके स्कूलों को भी संबंधित जिले में स्थानांतरित किया गया। इन बच्चों ने फाउंडेशन द्वारा चयनित प्रशिक्षक विनोद कोसले के माध्यम से प्रशिक्षण शुरू किया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन सुबह और शाम दो-दो घंटे व शनिवार और रविवार को 6 से 7 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है।

2 बार प्रतियोगिता अपने नाम कर चुके अदाणी फाउंडेशन

कुल 9 बार राष्ट्रीय स्तर तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके और 2 बार प्रतियोगिता अपने नाम कर चुके अदाणी फाउंडेशन द्वारा जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोच विनोद कोसले ने बताया, “प्रशिक्षण प्राप्त कर के बच्चों ने सबसे पहले स्कूल स्तर पर आयोजित हुई। तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें बच्चों का चयन जिला स्तर पर हुआ, जिसके बाद उन्होंने संभाग स्तर पर पहुंचने में सफलता हासिल की। यहां से तीन बच्चों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। वर्तमान में इन बच्चों ने जशपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया है।

तमनार विकासखंड के एक छोटे से ग्राम कछकोबा की बिरहोर बस्ती से आने वाली अंडर-17 आयु वर्ग के तहत चयनित नवीं कक्षा की छात्रा आरती बिरहोर ने कहा, “मैं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई भी कर रही हूं और फाउंडेशन की तरफ से तीरंदाजी का प्रशिक्षण भी ग्रहण कर रही हूं। मैं नेशनल लेवल पर खेल कर घर-गांव और देश का नाम रौशन करना चाहती हूं।

उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में आराधना टोप्पो (प्रथम) गायत्री राठिया (द्वितीय) व संतोषी बिरहोर (तृतीय) ने जगह बनाई, जबकि अंडर 17 बालक वर्ग में आयुष भगत (प्रथम), राजेश राठिया (द्वितीय), उमेश भगत (तृतीय), संजू उराव (चतुर्थ) सफल हुए। वहीं, अंडर 17 बालिका वर्ग में पूजा नाग (प्रथम) व आरती बिरहोर (तृतीय) ने अपना नाम सुनिश्चित किया। बता दें कि, अदाणी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य व महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और परियोजना स्थलों के अनेकों ग्रामों के लिए स्वरोजगार की दिशा में विभिन्न कदम उठा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button