
रायपुर, 20 जून। CG Satnami Samaj Election : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष पद के लिए आर पी भतपहरी निर्वाचित हुए हैं। भतपहरी पहले समाज के महासचिव पद पर थे।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की प्रबंध कारिणी, कार्यकारिणी का चुनाव 19 जून को गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन, गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर में संपन्न हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CG Satnami Samaj Election) एस आर बांधे एवं निर्वाचन कार्य में लगे समाज के लोगों द्वारा निर्वाचन के पूर्व की एवं पश्चात की सभी तैयारियां व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित कर ली गई थी। समस्त मतदाताओं ने निर्वाचन प्रक्रिया में बिना किसी दबाव, प्रलोभन एवं भय रहित वातावरण में अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मतपत्रों की छटाई तत्पश्चात मतगणना की कार्यवाही पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में की गई। मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए आर पी भतपहारी, उपाध्यक्ष पद के लिए गिरिजा पाटले, सह सचिव पद के लिए विजय कुर्रे एवं कार्यकारिणी के लिएअश्वनी कुमार त्रिवेंद्र, बिलोक चंद खरे, नरोत्तम घृतलहरे, पी एल कोसरिया, गुलाब दास टंडन, विजय कुमार बंजारे, फूलचंद घृतलहरे, भागवत प्रसाद घृतलहरे, रामदास जांगड़े, डॉ दिनेश लाल जांगड़े, नरेंद्र बंजारे एवं नेतराम गिलहरे निर्वाचित घोषित किए गए।
वहीं उपाध्यक्ष (CG Satnami Samaj Election) पद के लिए सरजू प्रसाद घृतलहरे, रेशम लाल घृतलहरे एवं परमेश्वर प्रसाद साण्डे तथा महासचिव पद के लिए एस आर बंजारे, मीडिया प्रभारी के लिए लक्ष्मीकांत कोसरिया, प्रवक्ता के लिए रघुनाथ भारद्वाज और कार्यकारिणी (महिला उम्मीदवार) के लिए नूतन कुर्रे, निशा ओगरे एवं द्रोपती जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। पदाधिकारियों का कार्यकाल वर्ष 2022 से 2025 तक के लिए रहेगा।