छत्तीसगढशिक्षा

CGBSE RESULT DECLARED : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी

रायपुर, 09 मई। CGBSE RESULT DECLARED : हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12। हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91।

10वीं के टॉप 10 में 59 छात्रों ने बनाया अपना स्थान, जशपुर के सिमरन सब्बा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। 12वीं की टॉप 10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल, सरायपाली के महक अग्रवाल प्रथम स्थान पर।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button