छत्तीसगढ
CM ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ सहायक कमांडेंट की शहादत को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 29 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में हुये नक्सली मुठभेड़ की कड़ी निंदा करते हुये इसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन भालेराव की शहादत को नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।