CM सर ने लगाई IG और SP की क्लास, नशे के कारोबार पर नकेल कसने सख्त फरमान
रायपुर, 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज न्यू सर्किट हाउस में प्रदेश के आईजी और एसपी की क्लास लगाई। गुरुवार को उन्होंने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में भी काफी सख्त रवैया अपनाया था। वही सख्त अंदाज आज भी दिखाई दिया।
सम्मेलन में पहुंचे सीएम भूपेश को सबसे पहले सलामी दी गई। उसके बाद कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राज गान से हुई। कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है। आज की कॉन्फ्रेंस भी करीब 5 बजे तक चलेगी। जिसमे कई प्रमुख मुद्दों पर गहन मंथन होना है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने बैठक की शुरुआत में कोविड महामारी के दौरान पुलिस के अफसरों और जवानों के द्वारा किये गए अभूतपूर्व कार्य किये जाने पर सभी की पीठ थपथपाई।
बॉर्डर पर रोकें नशे का कारोबार
मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही कड़े शब्दों में दो टूक निर्देश प्रदेश के सभी आईजी और एसपी को देते हुए कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्यवाही करें। वहीं दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ को प्रदेश में प्रवेश से रोकने सारे उपाय करने कहा गया है। उन्होंने कहा कि गाँजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए।
साम्प्रदायिक अराजकताओं को रोकना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं को साम्प्रदायिक और अराजक तत्व बड़ा रूप देने की चेष्टा कर रहे हैं। सभी पुलिस अधीक्षक उन्हें पहचानें, अपना आसूचना तंत्र विकसित करें क्यूँकि ऐसी घटनाओं का सीधा असर प्रदेश की शांति व्यवस्था और सरकार की छवि पर होता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्तर पर, थाना, अनुविभाग, ज़िला और रेंज लेवल पर सूचना तंत्र विकसित करें। नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती राज्यों ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के अधिकारियों के साथ आईजी-एसपी करें बैठक।
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
आज भी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में पनप रहे अफवाहों पर कड़ी नजर बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक हर ज़िले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की स्पेशल टीम बनाएँ जो सोशल मीडिया में अफ़वाह फैलाने वालों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छोटी घटनाओं का राजनीतिक लाभ लेने अवसरवादी तत्व अफ़वाह, दुष्प्रचार और भ्रामक समाचार फैलाते हैं, उनकी पहचान कर कार्यवाही करना ज़रूरी है। सोशल मीडिया अफ़वाह फैलाने का सबसे बड़ा साधन बन गया है। सोशल मीडिया में भी एक सुदृढ़ आसूचना तंत्र विकसित करना ज़रूरी है।
लॉ एंड आर्डर हो चुस्त
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। विकास के लिए शांति ज़रूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के बीच परस्पर समन्वय आवश्यक है। कलेक्टर-एसपी महीने में 4-5 बार साथ में दौरा करें। उन्होंने कहा कि क़ानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। ज़िला प्रशासन की उपस्थिति हर स्तर पर दिखनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने टूक कहा कि हत्या के प्रकरणों में 2011 की तुलना में आज की स्थिति में 32% कमी आई है। हत्या के प्रयास में 2011 की तुलना में आज की स्थिति में 37% कमी आई है।
चिट फंड कम्पनी कार्यवाही में तेजी लाने निर्देश
चिट फंड कम्पनी पर की गई कार्यवाही की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी। जिसमे बताया गया की अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी को गिरफ़्तार किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी एसपी-आईजी को चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर/पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करने आदेश दिए। सीएम ने कहा सभी एसपी इसके लिए एक समय सीमा तय कर कार्यवाही करें। कलेक्टर और एसपी आपसी समन्वय कर चिट फंड कंपनियों की अन्य सम्पत्तियों को चिंहांकित कर करें कुर्क। इस कार्यवाही में विलम्ब न हो।