छत्तीसगढ

CM सहायता कोष में विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से तीन व्यक्ति और संस्थाओं ने सौपा 11.72 लाख का चेक

रायपुर। मुख्यमंत्री सहायता कोष में राजधानी रायपुर के अंतर्गत तीन व्यक्ति और संस्थाओं द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमंदों की मदद के लिए 11 लाख 72 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। यह राशि राज्य शासन द्वारा जारी राहत तथा बचाव कार्य में उक्त व्यक्ति और संस्थाओं द्वारा अपना अमूल्य सहयोग देते हुए प्रदान की गई है। इनमें पंकज इस्पात लिमिटेड, रायपुर द्वारा 11 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखण्ड ब्राम्हण समाज द्वारा 51 हजार रूपए और रायपुर निवासी विनय जैन द्वारा 21 हजार रूपए की सहायता राशि शामिल है। इस तरह तीनों व्यक्ति तथा संस्थाओं द्वारा 11 लाख 72 हजार रूपए की राशि का चेक विधायक विकास उपाध्याय से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहातया कोष के नाम से सौपा गया। इस अवसर पर विधायक श्री उपाध्याय ने तीनों व्यक्ति और संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए संकट के इस घड़ी में इनका कार्य और सहयोग सराहनीय है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button