छत्तीसगढराज्य

CM ki Meeting : किसानों के लिए वर्कशॉप आयोजित करने मुख्यमंत्री बघेल ने वन विभाग को दिए निर्देश

रायपुर, 9 अक्टूबर। CM ki Meeting : किसानों के लिए वर्कशॉप आयोजित करने सीएम भूपेश बघेल ने वन विभाग को निर्देश दिए और कहा- फलदार और औषधियुक्त वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कृष्णकुंज को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां शतप्रतिशत वृक्ष जीवित होने चाहिए। कृष्ण कुंज हराभरा रहना चाहिए।

बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल कलेक्टर्स और नगर निगमों आयुक्तों की बैठक ले रहे हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ में आवासीय व्यवस्था जोड़ने समेत कई निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई। नागरिकों के कार्य को समय सीमा में न करने पर अधिकारियों को चेताया। भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम बघेल ने कहा कि आवासीय व्यवस्था होने से पर्यटन बढ़ेगा।

बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने चर्चा हुई। राम वन गमन परिपथ (CM ki Meeting) में आवासीय व्यवस्था को कार्यक्रम में जोड़ने के सीएम ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने की व्यवस्था करें। पर्यटन केंद्रों में अच्छे होटल होना जरूरी है। गंगरेल डैम में आइलैंड को विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि से फसल क्षति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ प्रभावित किसानों को समय सीमा में आरबीसी 6(4) अंतर्गत राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button