छत्तीसगढराज्य

CM Reached Kunjemura : पिता कभी नहीं सोचा था गोबर बेचकर बेटी की शादी कर पाएंगे…वह भी बिना..?

रायपुर, 13 सितंबर। CM Reached Kunjemura : कुंजेमुरा भेंट मुलाकात में तमनार से आये राजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि शासन की महत्त्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से आज वे आर्थिक रूप से सशक्त हो पाए हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके पास 51 गौवंशीय पशु हैं, जिनसे प्रतिदिन वे लगभग 2 क्विंटल गोबर गौठान में बेचते हैं और प्रत्येक 15 दिन उन्हें इसकी राशि मिल जाती है। उन्हें पिछले दो वर्षों में गोबर बेचकर लगभग 85 हजार रुपए की।

आमदनी हुई जिससे उन्हें अपनी बेटी के ब्याह में सहायता मिली और उन्हें किसी से उधार लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ी। गुप्ता ने बताया कि शासन की ऋण माफी की योजना के तहत लगभग 53 हजार की ऋण माफी का लाभ हुआ। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने वाली मुख्यमंत्री जी की इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं (CM Reached Kunjemura) के लिए धन्यवाद दिया।

अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास का निरीक्षण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपनी राज्यव्यापी बैठक के क्रम में बिलासपुर संभाग अंतर्गत रायगढ़ जिले के ग्राम कुंजमुरा में शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कुंजमुरा का औचक निरीक्षण किया। छात्रावास आगमन पर बच्चो द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा छात्रावास परिसर के रसोई कक्ष, छात्रावास मे बनाये जाने वाले भोजन सब्जी, स्नानागार, बच्चो के रहने के जगह, बेड व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। इसके साथ ही इस अवसर पर उनके द्वारा छात्रावास के बच्चो को नोट-बुक, कंपास बॉक्स, लोवर, टी-शर्ट, बैट-बाल सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया।

ग्राम कुंजेमुरा की गई घोषणाएं

1. ग्राम तमनार से उरबा होते हुए लैलूंगा तक 28 किमी सड़क का निर्माण होगा।

2. ग्राम तमनार में नवीन ग्रामीण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलेंगे।

3. ग्राम तमनार में उप कोषालय खोला जायेगा।

4. शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय तमनार में पोस्ट ग्रेजुएट यानी पी.जी. कक्षायें शुरू करवाई जायेंगी।

5. ग्राम सराईपाली में उप तहसील कार्यालय (CM Reached Kunjemura) खोला जायेगा।

6. ग्राम धौराभाठा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन का निर्माण करवाया जायेगा

7. ग्राम हमीरपुर से बरकछार से बंजारी अड़बहाल तक कुल 19 किमी नई सडक का निर्माण करवाया जायेगा।

8 ग्राम गोढ़ी में समूह नल जल योजना की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

9. शासकीय कन्या प्राथमिक शाला लैलूंगा का नामकरण सेठ जयदयाल सिंघानिया के नाम पर किया जायेगा।

10. ग्राम कुंजेमुरा में शा.उ.मा. विद्यालय में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।

11.  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार का नामकरण स्वर्गीय. जयलाल चौधरी के नाम पर करने की घोषणा।

12. रेंगारबहरी से घरघोड़ा सीमा तक 1.5 km सड़क निर्माण।

13. पेलमा के मड़ियाकछार तक 6km सड़क निर्माण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button