छत्तीसगढ

CM सहायता कोष में कृषक मनोज वर्मा ने दिए ₹11 हजार

रायपुर, 4 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा क्षेत्र के गांव सांकरा के कृषक मनोज वर्मा ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 हजार रूपए का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच-पंच सहित जनपद सदस्य एवं कृषक सौजन्य मुलाकात के लिए आए थे। कृषक श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजीव किसान न्याय योजना के तहत उन्हें प्रथम किस्त के रूप में 11 हजार रूपए की राशि मिली है। जिसे वह कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कृषक मनोज वर्मा द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रदत्त सहयोग राशि के लिए उनका आभार जताया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button