छत्तीसगढराज्य

CM’s Big Announcement : अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी होंगे राजपत्रित

रायपुर, 18 अप्रैल। CM’s Big Announcement : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया की माँग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बड़ा निर्णय लिया है। सीएम ने घोषणा की है कि नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी घोषित उन्हें राजपत्रित का दर्ज़ा दिया जाएगा।

इसके आलावा सीएम (CM’s Big Announcement) ने नगरीय निकायों की संपत्तियाँ फ़्री होल्ड करने का फैसला लिया है। अब तक नगरीय निकायों की संपत्तियाँ लीज़ पर दी जाती थी। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ्री होल्ड करने का फैसला किया है। सीएम के इस फ़ैसले से लाखों नागरिक लाभान्वित होंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा का दौर आज से प्रारंभ हुआ। जिसके तहत मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित की गई नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा पर्यावरण एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक शुरू।

डॉक्टर को केवल जेनेरिक दवाएं लिखने का निर्देश

इस बैठक में सीएम भूपेश (CM’s Big Announcement) ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि लेआउट पास करने के अधिकार नगर निगम को दें। सीएम के इस फैसले नागरिकों को दो कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। इसके आलावा उन्होंने सरकारी डॉक्टर जेनेरिक दवाइयाँ ही लिखने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर डॉक्टरों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button