क्रिकेटखेलछत्तीसगढ

Cricket Tournament : राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता 2022

जांजगीर-चांपा, 12 दिसम्बर। Cricket Tournament : छत्तीसगढ़ शासन के गृह, आवास एवं पर्यावरण सचिव और जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन द्वारा आज जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। प्रभारी सचिव ने दिव्यांग खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकों बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।


उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता के उद्घाटन में जांजगीर-चांपा और कोरबा के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें कोरबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसमे कोरबा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 73 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जांजगीर-चांपा की टीम ने बिना विकेट खोए 7 ओवर में ही 73 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जांजगीर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए धनंजय यादव ने नाबाद 32 बालों में 60 रनों का योगदान दिया और लीलाराम 11 रन बनाए। इसी प्रकार प्रतियोगिता का दूसरा मैच रायपुर और बालोद के बीच खेला गया जिसमें बालोद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

रायपुर की टीम (Cricket Tournament) पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित  10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रायपुर की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए किशोर नवरंगे ने 20 बालों में 52 रन एवं चंद्रशेखर वर्मा ने 21 बॉल पर 40 रनों का योगदान दिया। जवाब में बालोद की टीम 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई। बालोद की ओर से संतु कोशले ने 12 रन, इंद्र प्रसाद ने 15 रनों का योगदान दिया। यह मैच रायपुर ने 52 रनों से जीत लिया। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी. वैद्य, उप संचालक समाज कल्याण विभाग टीपी भावे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रतिभागी और आमनागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button