छत्तीसगढजुर्मराज्य

Crime : मानसिक बीमार युवक ने अधेड़ पर किया तलवार से हमला, काट दिया कान

धमतरी, 10 मई। Crime : धमतरी में एक युवक ने दुकान पर चाय पी रहे अधेड़ पर तलवार से हमला कर दिया। युवक ने अधेड़ का कान काट दिया। चेहरे और सिर पर भी वार किया। इसके बाद वहां से भाग निकला। अधेड़ को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उनकी हालत गंभीर देख रायपुर AIIMS रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है।

जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के बनिया पारा वार्ड निवासी संतोष यादव (55) सोमवार सुबह पान की दुकान के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान पोस्ट ऑफिस वार्ड निवासी एक युवक हाथ में तलवार लेकर दौड़ता हुआ और उसने संतोष पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए। तलवार के हमले (Crime) से घायल संतोष लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। अचानक हुए इस हमले को लेकर कोई कुछ समझ ही नहीं पाया और आरोपी युवक वहां से भाग निकला।

थाना प्रभारी बोले- जरूरी प्रक्रिया के बाद कार्रवाई

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी (Crime) अभी भी खुलेआम घूम रहा है। वहीं हमले से वार्ड के लोगों में काफी नाराजगी है। वह लोग SP दफ्तर पहुंचकर कार्रवाई की मांग भी करने वाले हैं। दूसरी ओर थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग का कहना है कि युवक का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। उसे मानसिक बीमार घोषित किया गया है। ऐसे में आवश्यक प्रक्रिया के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button