Crime Breaking: Dead body of 4 family members found, murder or suicide...?Crime Breaking

रायपुर, 13 मई। Crime Breaking : तिल्दा से एक बड़ी खबर आ रही है। एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिला है। अब ये हत्या है या खुदकुशी इस बारे में पुलिस जांच के बाद ही कुछ कह पाने की स्थिति में है।

घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र (Crime Breaking) की बतायी जा रही है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक पेशे से किराना व्यवसायी है। मृतक पति का शव बेड पर मिला है। वहीं उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं दो बच्चों का शव भी कमरे के अंदर मिला है। मौके पर आईजी ओपी पॉल अभी पहुंच रहे है। वहीं लोगों से पूछताछ हो रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक (Crime Breaking) का नाम पंकज जैन, पत्नी रुचि जैन, बिट्टू 11 वर्ष, भैय्यू 8 वर्ष का शव मिला है। तिल्दा नेवरा की टीम मौके पर पहुंची हुई है। वहीं रायपुर से भी आला अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। हादसे के वक्त घर का दरवाजा अंदर और बाहर दोनों तरफ से बंद था।

About The Author

You missed