Crime News : मौसा ने नाबालिग लड़की का गला रेतकर खुद को भी किया घायल
इंदौर, 22 जून। Crime News : इंदौर शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ऋषि नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मौसा ने अपने ही रिश्ते में लगने वाली नाबालिग लड़की का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है। बाद में खुद भी घायल कर दिया है। द्रविड नगर में रहने वाले प्रताप नाम के एक युवक ने नाबालिग के साथ खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया था। काफी समय से जब कमरा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर कमरे की स्थिति को देखा।
घटनास्थल पर लड़की की मौत
कमरे में नाबालिग लड़की लहूलुहान (Crime News) हालत में पड़ी थी। नाबालिग के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। साथ ही बगल में प्रताप भी घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। मौके पर ही नाबालिग लड़की की मौत हो चुकी थी। पुलिस को इसकी सूचना दी गई और आरोपी प्रताप को अस्पताल पहुंचाया गया।
नाबालिग से रेप की आशंका
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम और एडीसीपी प्रशांत चौबे के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला नाबालिग से रेप का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। पुलिस घायल युवक को ही हत्या का आरोपी मानकर चल रही है। मौके से मिले सबूत नाबालिग के साथ शारीरिक प्रताड़ना के संकेत दे रहे हैं। फिलहाल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, नाबालिग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस जल्द करेगी खुलासा
परिवार के बारे में जानकारी आई है कि नाबालिग (Crime News) अपनी तीन बहनों के साथ रहती थी। मृतक के मौसा-मौसी और उनके बच्चे पड़ोस में ही रहते थे। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस घटनाक्रम से खुलासा हो जाएगा। आरोपी युवक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी तो उसमें और जानकारी आने की उम्मीद है।