CWC की बैठक खत्म, कोरोना संक्रमण, चीन विवाद और पेट्रोलियम के लगातार बढ़ रहे दाम पर हुई चर्चा
रायपुर, 23 जून। मंगलवार को CWC की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी सहित सभी CWC मेम्बर शामिल हुए। इस बैठक में मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर चर्चा हुई। पहला कोविड-19, दूसरा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी व भारत-चीन विवाद समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को बोले कि CWC की बैठक तीनों मुद्दों पर हुई। कोरोना संक्रमण, चीन विवाद और पेट्रोलियम के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर केंद्र सरकार को दोषी माना। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर मोदी सरकार की विफलता करार दिया। अचानक लॉकडाउन कर दिया जिसके कारण मजदूरों और लोगों की दिक्कत हुए लोग बेरोजगार हो गए। मोदी जी कहते हैं कि चीनी सेना हमारे देश मे नहीं घुसी तो हमारे 20 जवान कैसे शहीद हो गए क्या सेना के हमारे लोग उधर गए थे और गए थे तो क्यों गए थे। देश मे लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं । क्रूड ऑयल का दाम कम होने पर पेट्रोल डीजल के दाम कम होते हैं लेकिन यहां उल्टे लगातार रेट बढ़ते जा रहे हैं । जब हमारी सरकार केंद्र में थी तो एक रुपए भी रेट बढ़ता है तो चक्का जाम कर देते थे अब लगातार दाम बढ़ने पर भी मोदी सरकार मौन है।