जॉब्स और कैरियर

Educator Recruitment : शिक्षण संचालनालय ने 100 पदों की अंतरिम सूची जारी…! 28 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति का मौका…बाकी डिटेल्स यहां देखें

रायपुर, 27 अक्टूबर। Educator Recruitment : लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अंतरिम पात्रता सूची जारी कर दी है। संचालनालय ने इस सूची को अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर अपलोड किया है। पात्र अभ्यर्थी इस सूची पर 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे।

संचालनालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 3 अक्टूबर को स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक) के 100 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद 18 अक्टूबर को मान्य एवं अमान्य आवेदनों की सूची प्रकाशित की गई थी। 22 एवं 23 अक्टूबर को अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी।

दावा-आपत्ति समिति द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं निराकरण करने के बाद अब पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी की गई है। संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि सूची में नाम शामिल होना चयन का आधार नहीं माना जाएगा।

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अपने दावे के समर्थन में आवश्यक दस्तावेजों सहित स्वयं उपस्थित होकर लोक शिक्षण संचालनालय, प्रथम तल, खंड-सी, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करें।

संचालनालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पूर्व में अमान्य घोषित किए जा चुके हैं, उनसे पुनः दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button